November 26, 2024

बीएचईएल के निदेशक (वित्त) श्री सुबोध गुप्ता हुए बिजनेस वर्ल्ड ‘बेस्ट सीएफओ पीएसयू’ पुरस्कार से सम्मानित किया

हरिद्वार।

बीएचईएल के निदेशक (वित्त) श्री सुबोध गुप्ता को बिजनेस वर्ल्ड ‘बेस्ट सीएफओ पीएसयू’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । श्री गुप्ता को यह बेहद प्रतिष्ठित पुरस्कार चीफ फाइनेंस ऑफीसर (सीएफओ) के रूप में कंपनी के लिए उनकी अनुकरणीय उपलब्धियों और व्यावसायिक योगदान के लिए दिया गया है ।

श्री सुबोध गुप्ता को यह सम्मान सीएफओ एवं वित्त रणनीति शिखर सम्मेलन और पुरस्कार-2021 के 5वें संस्करण के अंतर्गत, ऑनलाइन माध्यम से आयोजित समारोह में प्रदान किया गया । श्री गुप्ता को एक स्वतंत्र जूरी द्वारा विभिन्न स्तरों पर स्क्रीनिंग के उपरांत सर्वसम्मति से इस पुरस्कार के लिए चुना गया । इस निर्णायक मंडल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष श्री रजनीश कुमार, बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व अध्यक्ष श्री सेथुरथनम रवि सहित भारतीय उद्योग एवं व्यावसायिक जगत की जानी – मानी हस्तियां शामिल थीं ।

श्री गुप्ता को बीएचईएल के विभिन्न वित्तीय क्षेत्रों में 35 वर्षों से अधिक काम करने का गहन अनुभव है । लगभग 20 वर्षों तक बीएचईएल हरिद्वार में अपनी सेवाएं देने के उपरांत वह कंपनी के कारपोरेट कार्यालय से जुड़े । वित्त सम्बंधी विषयों में उनकी दूरदर्शिता एवं विशिष्ट अनुभव को देखते हुए उन्हें निदेशक (वित्त) के रूप में चुना गया । अप्रैल 2018 में श्री गुप्ता ने बीएचईएल के निदेशक (वित्त) का कार्यभार ग्रहण किया ।

You may have missed