April 19, 2025

गंगा की धारा में कार गंगा में कहां से बहकर आई, विडिओ

हरिद्वार।

पूरे प्रदेश सहित आज हरिद्वार में भी आफत की बारिश बरसी है, शहर के कई बाजार और चौराहे जलमग्न हो गए हैं बारिश के पानी के सैलाब के सामने वाहन भी बह गए हैं हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा में बहकर एक कार आ पहुंची ,कर को गंगा की धारा में देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई, कार गंगा में कहां से बहकर आई है अभी इसका पता नहीं चल सका है फिलहाल गोताखोर कार को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।