हरिद्वार।
पूरे प्रदेश सहित आज हरिद्वार में भी आफत की बारिश बरसी है, शहर के कई बाजार और चौराहे जलमग्न हो गए हैं बारिश के पानी के सैलाब के सामने वाहन भी बह गए हैं हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा में बहकर एक कार आ पहुंची ,कर को गंगा की धारा में देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई, कार गंगा में कहां से बहकर आई है अभी इसका पता नहीं चल सका है फिलहाल गोताखोर कार को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

 
                         
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
छात्राओं के साथ छेड़छाड़ प्रकरण में प्रोफेसर गिरफ्तार
ज्वालापुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने पर 02आरोपियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन