हरिद्वार।
पूरे प्रदेश सहित आज हरिद्वार में भी आफत की बारिश बरसी है, शहर के कई बाजार और चौराहे जलमग्न हो गए हैं बारिश के पानी के सैलाब के सामने वाहन भी बह गए हैं हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा में बहकर एक कार आ पहुंची ,कर को गंगा की धारा में देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई, कार गंगा में कहां से बहकर आई है अभी इसका पता नहीं चल सका है फिलहाल गोताखोर कार को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष