January 5, 2025

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दस.दस गांवों को चयनित करके विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर शत.प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये

हरिद्वार।

जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जनपद के लक्सर, भगवानपुर नारसन तथा रूड़की ब्लाकों के दस-दस गांवों को चयनित करके विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये थे, जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी ने विकासखण्ड भगवानपुर के खेलपुर आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर एवं प्राथमिक विद्यालय छापुर शेर अफगनपुर में स्थापित विशेष वैक्सीनेशन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी औचक निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र खेलपुर में स्थापित विशेष वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचे, जहां उन्होंने वैक्सीनेशन केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वैक्सीन लगने से गांव का कोई भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष वैक्सीनेशन कैम्प इस इलाके में इसीलिये लगाया गया है कि लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होना चाहिए तथा गांव के लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिये।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान श्री तनवीर हसन से कहा कि आप इस गांव से ज्यादा वाकिब हैं इसलिये कोई भी व्यक्ति कोविड-19 टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए।
जिलाधिकारी इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में स्थापित विशेष वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से वैक्सीनेशन की प्रगति तथा कितनी महिलाओं को अब तक वैक्सीन लगी है, के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने इस केन्द्र में वैक्सीनेशन की धीमी गति पर नाराजगी प्रकट की तथा मौके पर उपस्थित डाॅक्टर एवं वैक्सीनेशन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप लोग व्यक्तिगत रूचि लेकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें।
श्री विनय शंकर पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के वैक्सीनेश केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद प्राथमिक विद्यालय छापुर शेर अफगनपुर में स्थापित विशेष वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचे। इस मौके पर अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि इस वैक्सीनेशन केन्द्र पर 2800 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 1700 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आप लोग घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दें तथा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान से लोगों का वैक्सीनेशन के प्रति क्या रूझान है, के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा ग्राम प्रधान से अपेक्षा की कि वे वैक्सीनेशन के पुनीत कार्य में अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने ग्राम प्रधान से यह भी कहा कि यदि आज शाम तक आपके गांव में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाता है, तो विशेष तौर पर इस गांव में विकास सम्बन्धी अतिरिक्त कार्य कराये जाएंगे।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर वैक्सीनेशन से जुड़े सभी लोगों से कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य में जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसका निर्वहन शत-प्रतिशत करें ताकि जल्दी से जल्दी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भगवानपुर सुश्री स्मृता परमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डाॅ0 एस0के0 झा सहित वैक्सीनेशन कार्य से जुड़े हुये पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।