हरिद्वार।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी के नेतृत्व में आज सैनी समाज के लोगों ने रानीपुर मोड़ पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया, पुतला दहन के बाद राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई, दरअसल जुलाई के महीने में सैनी समाज द्वारा फेरूपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसके बाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में थाना पथरी में कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए थे, उन्हीं मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आज सैनी समाज के लोगों द्वारा सरकार का पुतला जलाया गया है, इस मौके पर साहब सिंह सैनी ने कहा कि सैनी समाज के युवकों पर किए गए मुकदमों की वापसी की मांग को लेकर आज उनके द्वारा राज्य सरकार का पुतला जलाया गया है, अगर मुकदमे वापस नहीं होते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनावों में सैनी समाज के युवक सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे ।
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए