बारिश की वजह से हरिद्वार का मुख्य चौराहा भगत सिंह चौक जलमग्न

Jalta Rashtra News

हरिद्वार।

शुक्रवार शाम से ही हरिद्वार में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से हरिद्वार का मुख्य चौराहा भगत सिंह चौक पूरी तरह से जलमग्न हो गया है चौराहे पर कई फीट पानी जमा हो जाने की वजह से एक बस भी पानी में फंस गई है, इसके अलावा कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। कॉलोनियों और बाजारों में पानी भर गया है, बारिश के चलते गंगा का जलस्तर भी चेतावनी निशान के ऊपर पहुंच गया है, सिंचाई विभाग के अधिकारी गंगा के जलस्तर पर नजरें बनाए हुए हैं लगातार हो रही बारिश की वजह से हरिद्वार में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है।

Leave a Reply

Next Post

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार का पुतला दहन

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी के नेतृत्व में आज सैनी समाज के लोगों ने रानीपुर मोड़ पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया, पुतला दहन के बाद राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई, दरअसल जुलाई के महीने में सैनी समाज द्वारा फेरूपुर में एक […]

You May Like

Subscribe US Now