श्रीनगर। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के प्रचार-प्रसार के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर दौरे पर है. जहां उन्होंने जनता के बीच जाकर आलू पार्टी का आयोजन किया।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। राजनेता जनता के बीच जाकर दूसरी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की आम पार्टी की तर्ज पर आलू पार्टी का आयोजन किया। जिसमें पहुंचे स्थानीय लोगों को कांग्रेस अध्यक्ष ने राठ के क्षेत्र के मशहूर आलू वितरित किए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। उन्होनें कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में जैविक उत्पाद स्वरोजगार का एक बेहतर जरिया बन सकते हैं। लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो प्रवासी कोरोना के दौरान गांव लौटे थे उन्हें सरकार स्वरोजगार उपलब्ध नहीं करा पाई और अब युवा एक बार फिर महानगरों की ओर रूख कर रहे हैं. जो चिंता का विषय है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल