देहरादून।नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार रविवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। चारधाम यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड में श्रद्धालु और पर्यटकों की चलह-पहल बढ़ गई है। यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह बना हुआ है। 20 दिनों में 57065 तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। इधर पर्यावरण बचाने एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 11 देशों की 4.21 लाख किमी पैदल यात्रा कर चुका पर्वतारोही दल चारधाम के लिए रवाना हुआ। इससे पहले दल के सदस्यों ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मुलाकात की।
माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के साथ 11 देशों में की पैदल यात्रा करने वाला पर्वतारोही दल सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय में महाराज से मिला। दल के सदस्य प्रदेश के ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार होते हुए शनिवार को देहरादून पहुंचे। पर्वतारोही दल के सदस्य अवध बिहारी लाल, जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप एवं गोविंद नंद ने पर्यटन मंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 1990 से लगातार पैदल यात्रा कर पर्यावरण बचाने, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड के लोकपर्व घी संक्रांति घ्यू त्यार की मेरे प्यारे प्रदेश वासियों को शुभकामनायें
हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया स्कूटी चोर
पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में धूम धाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी