December 5, 2024

राशन की दुकानों के बाहर पुलिस बल तैनात की मांग

हरिद्वार

महानगर अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल और इंटक के मोनिक धवन ने कहा कि पहले कोरोना से हर आदमी की सुरक्षा जरूरी है, जिसके लिए राशन की दुकानों के बाहर पुलिस बल तैनात हो, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और भीड़ पर काबू पा सके। इसके लिए महानगर कांग्रेस सेवा दल और इंटक भाजपा सरकार से मांग करती है कि वह हर राशन की दुकानों के बाहर पुलिस बल की तैनाती करें, ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े और कोरोना जैसी महामारी से बचाव हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइज का काम हो सके। सरकारी राशन डीलरों की दुकान पर कोरोनाकाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुफ्त राशन बांटना बहुत बड़ी चुनौती का काम है। अभी एक दिन पहले ही यूरिया न मिलने से किसानों का हंगामा हो गया था। किसानों ने मास्क नहीं लगा रखा था, उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया हुआ था। इसको देखते हुए सरकारी राशन की दुकानों पर भी कहीं यह नजारा देखने को न मिले। इसको देखते हुए कांग्रेस सेवा दल ने सरकारी राशन की दुकानों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की मांग की। क्योंकि खरीदारी को बाजारों में उमड़ी भीड़ का असर इन दिनों देखने को देखने को मिला है। जनपद में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा एकदम से करीब से दुगना पहुंच गया। 1252 करोना के नए मामले सामने आए। 13 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान जनपद में सभी शहरों और कस्बों में बाजारों में शारीरिक दूरी के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। इससे करोना संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ गई थी। सरकार की ओर से पहले से ही चल रही योजनाओं के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के साथ राज्य खाद्य योजना के लाभार्थियों को राशन मिलेगा। कॉविड कर्फ्यू में सुबह 7:00 से सुबह 10:00 बजे तक सरकारी राशन के गल्ले की दुकानें खोली जाएंगी।