रायवाला। गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से रायवाला गाँव के पास तीन वन गुर्जर परिवारों के 22 लोग टापू में फँस गए। रायवाला पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने राफ्ट द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ये गुर्जर अपने मवेशियों के साथ उत्तरकाशी से हरिद्वार जा रहे थे, शनिवार रात्रि विश्राम को गंगा नदी के बीच रुक गए थे। दो दिन की बारिस के कारण वह हरिद्वार की ओर नही जा पाए और मंगलवार को सुबह अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से वह लोग टापू में फँस गए। उनके मवेसी व समान टापू में ही रह गए हैं। गंगा नदी का जलस्तर काम होने का इन्तजार किया जा रहा है।
पुलिस रेस्क्यू टीम में थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी, उपनिरीक्षक रघुवीर कपरवान, कांस्टेबल राजीव कुमार, विनोद चौधरी, प्रवीण नेगी व एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक चन्दन सिंह भण्डारी, कांस्टेबल सुमित नेगी, सुरेन्द्र कुमार, सन्दीप, महेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, किशोर कुमार व अमित थे।
More Stories
प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथप्रदर्शक- मुख्यमंत्री
देहरादून में कल से आयोजित चिंतन शिविर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर होगा राष्ट्रीय संवाद
मुख्यमंत्री ने राम नवमी और दुर्गा नवमी पर सपरिवार पूजा – अर्चना की