November 23, 2024

खतरे के निशान पर बह रही गंगा से प्रशासन के हाथ पांव फूले

हरिद्वार। आसमान से आफत बनकर बरस रही बारिश से गंगा नदी उफान पर है। हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा डेंजर लेवल पर बह रही है। खतरे के निशान पर बह रही गंगा से प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं। यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार गंगा के जलस्तर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने गंगा किनारे बसे गांवों में सुरक्षा के मद्देनजर बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा है। यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल गंगा डेंजर लेवल पर बह रही है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से नीचे आ जाएगा।

You may have missed