देहरादून
हरिद्वार के बाबा बर्फानी अस्पताल में 65 लोगों की मौत के मामले को हरिद्वार प्रशासन ने छिपाए रखा जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ तो अधिकारियों के पास जवाब देते नहीं बन रहा है ।।लगातार शासन मौतों के आंकड़े को लेकर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं लेकिन हरिद्वार के अधिकारी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इतने बड़े आंकड़े को भी पचाने का काम करते रहे। हालांकि अभी तक ऐसे अधिकारियों पर कोई कार्यवाही तक नहीं हुई जो इस तरीके के बड़े मामलों को भी दबाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं बाबा बर्फानी अस्पताल को कोविड के मरीजो के लिए स्थापित किया गया था जिसमें कोविड के मरीजों का उपचार मिल रहा था। अपनी नाकामी छिपाने के लिए अधिकारियों ने मामला ही दबा दिया।। कोविड चीफ ऑफिसर अभिषेक त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ हरिद्वार व बाबा बर्फानी अस्पताल के सीएमएस को नोटिस भेजते हुए जवाब तलब किया है आपको बता दें कि लापरवाह अधिकारियों ने अप्रैल से अब तक अस्पताल में हुई मौतों का आंकड़ा तक मुख्यालय को नही बताया था। हरिद्वार के अधिकारी हालातों से भी सबक लेने को तैयार नही है जिससे पता चलता है कि कोविड जैसी गंभीर बीमारी के लिए भी अधिकारी लापरवाही ही बरत रहे हैं।
More Stories
अयोध्या शौर्य दिवस पर सभी बलिदानियों व शहीदों को नमन
जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के लिए करें रक्तदान: एसपी ग्रामीण
बीएचईएल हरिद्वार में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस