हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुई छात्र की हत्या का आज एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने छात्र की हत्या इसलिए की कि मृतक छात्र उसकी बहन पर नजर रखता था। कई बार समझाने के बाद भी युवक नहीं माना जिस कारण से गोली मारकर अउसकी हत्या कर दी।
बता दें कि तीन दिन पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव लाहबोली मंे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ।
हत्या का खुलासा आज एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने रुड़की कोतवाली में किया। एसएसपी ने बताया कि 18 वर्षीय छात्र की हत्या उसके ही साथी ने गन्ने के खेत मंे इसलिए कर दी थी कि वह उसकी बहन पर बूरी नजर रखता था। कई बार समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो उसने स्कूल के लिए निकले अपने साथी को घुमाने के लिए मखदुमपुर गांव की तरफ ले गया। आरोपी ने तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने अपना तमंचा गांव के ही एक नाबालिग बच्चे को रखने के लिए दे दिया था। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी