हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुई छात्र की हत्या का आज एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने छात्र की हत्या इसलिए की कि मृतक छात्र उसकी बहन पर नजर रखता था। कई बार समझाने के बाद भी युवक नहीं माना जिस कारण से गोली मारकर अउसकी हत्या कर दी।
बता दें कि तीन दिन पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव लाहबोली मंे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ।
हत्या का खुलासा आज एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने रुड़की कोतवाली में किया। एसएसपी ने बताया कि 18 वर्षीय छात्र की हत्या उसके ही साथी ने गन्ने के खेत मंे इसलिए कर दी थी कि वह उसकी बहन पर बूरी नजर रखता था। कई बार समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो उसने स्कूल के लिए निकले अपने साथी को घुमाने के लिए मखदुमपुर गांव की तरफ ले गया। आरोपी ने तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने अपना तमंचा गांव के ही एक नाबालिग बच्चे को रखने के लिए दे दिया था। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर