देहरादून।
उत्तराखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 197 लोगों की मौत हुई है जबकि 5654 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए और 4806 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
शनिवार को उत्तराखण्ड स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 5654 मामले सामने आए और 197 की कोरोना से मौत हुई जबकि 4806 कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 80000 हो गई।
More Stories
परमार्थ निकेतन, शिविर प्रयागराज में आयोजित जी-100 महाकुंभ महिला शिखर सम्मेलन 2025
देश के सभी सेवानिवृत विवि तथा कालेज शिक्षकों के लिए समान पेंशन योजना लागू की जाए:जेएन शुक्ला
नशे के सौदागरों, दवा मिलावट खोरों पर डीएम की नजर