हरिद्वार।
आरपीएफ महिला का शव कमरे में पंखे से लटका मिलने पर पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना पर आररपीएफ, जीआरपी और कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुसाइड की वजह जानने का प्रयास करते हुए कमरे को खंगाला गया लेकिन पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया तथा मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि जीआरपी महिला कांस्टेबल मनुजा पुत्री करिचंद उम्र करीब 27 वर्ष निवासी त्यूनी देहरादून का शव शनिवार की दोपहर रेलवे काॅलोनी हरिद्वार स्थित सरकार क्वार्टर में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी लेकिन आरपीएफ महिला कांस्टेबल के सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतका की हरिद्वार में दो माह पूर्व ही तैनाती हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आने की प्रतिक्षा कर रही है। वहीं पुलिस महिला कांस्टेबल की मौत की वजह भी तलाश रही है।
More Stories
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया
11 साल के बिछड़े भोले क़ो हरिद्वार पुलिस ने उनके परिजनों ने मिलाया