हरिद्वार । आज दीपोत्सव के अवसर पर स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमंट एण्ड टैक्नोलॉजी की आर से रंग बिरंगी रंगोली बनाकर एवं दीयां मेंकिंग कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रंगोली एवं दीया सजावट का आयोजन किया गया। संस्थान के छात्र.छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।सभी छात्र/छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर उपस्थित जनों का मनमोह लिया।
इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर डॉ0 जयलक्ष्मी, प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम ने दीपवली के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं संस्थान के अध्यापकों को बधाई दी। संस्थान के छात्र/छात्राओं में दीपीका, किरन, श्रेया, नाजिया, प्रियांशु, खुशी, साक्षी, जैनब, अंजली, दीक्षा, गायत्री, रितिका, आदित्य, हिमांशु, हर्ष, कुलदीप, अर्जित, अभिषेक, अंकित, शिवम चौहान, यश, मेहक अग्रवाल, आर्यन चौहान, अमन सैनी, जूनैद मलिक, उज्जवल, देव कुमार, क्रिशांक, कुलश्रेष्ठ, दिव्यांशु, राघव, राव आजाद आदि ने रंगोली एवं दीया मेंकिग में भाग लिया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य गोतम जी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने बहुत अच्छी रंगोली एवं दीया की सजावट की है इसमें किसी को भी प्रथम या द्वितीय का चयन करना कठिन है जिसके के लिए संस्थान की तरफ से सभी को मुमेंटो एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया एंव उनका हौंसला अवजाही किया।
इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यपकों में डॉ0 राहुल कुमार, पूजा विश्वकर्मा, वीरेन्द्र राय, दीप्ती चौहान, अनुराग गुप्ता, गौरव, उमेश कुमार, आशिष कुमार, देवेन्द्र रावत, अभिलाषा, प्रज्ञा शर्मा, वर्षा रानी, अंजुम सिद्दकी आदि उपस्थित रहें।
More Stories
नगर निगम, हरिद्वार द्वारा भूमि के क्रय में अनियमितताओं प्रकरण को लेकर उत्तराखण्ड शासन ने की कार्रवाई में तेजी
आश्रितों को मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में 50-50 लाख की सहायता राशि के चेक प्रदान किये
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुयी यूपीसीएल की 125 वीं बोर्ड बैठक