October 30, 2024

सरकार की राशन किट असली श्रमिकों को मिलेः मोनिक धवन

हरिद्वार।

उत्तराखंड सरकार पंजीकृत श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के तहत कोरोना की पहली लहर की तर्ज पर दूसरी लहर में भी मुफ्त राशन किट बांटेगी। मोनिक धवन महानगर अध्यक्ष युवा इंटक ने कहा कि सरकार जो यह राशन किट बांट रही है, वह असली श्रमिकों के पास पहुंचने चाहिये, जिनका इसमें असली हक बनता है। राशन किट का वितरण पात्र परिवार को ही मिले। इसमें जो भी सहयोग महानगर युवा इंटक से चाहिए, वह सहयोग देने को तैयार है। असिस्टेंट लेबर कमिश्नर हरिद्वार से आग्रह करते हैं कि वह जब महानगर हरिद्वार में किट का वितरण शुरू करें, तो उसमें महानगर युवा इंटक का सहयोग जरूर लें। जिससे किसी का हक न मारा जाए और वितरण कार्य ठीक से हो जाए। राशन किट में चावल, दालें, तेल, नमक आदि शामिल किया जाएगा। श्रमिकों को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सेनेटाइजर और मास्क भी दिए जाएंगे। इसमें युवा इंटक वितरण के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। क्योंकि बैठक में अध्यक्ष ने तय किया कि राशन किट का वितरण पंजीकृत एजेंसियों के माध्यम से ही कराया जाएगा।