September 12, 2024

प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों को दी शुभकामनायें सिक्किम स्थापना दिवस पर

दिल्ली।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनायें दी हैं।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा “राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर सिक्किम के लोगों को मेरी शुभकामनायें। यह राज्य समृद्ध नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है और यहाँ के लोग नेक दिल वाले हैं। सिक्किम ने जैविक खेती जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। मैं राज्य के निरंतर विकास और राज्य के नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूँ।”