देहरादून,
उत्तराखंड में 4496 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
188 लोगो की मौत हुई है जबकि 5034 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 4811 लोगों की मौत हो चुकी है ,
देहरादून 1248 ,हरिद्वार 572 ,नैनीताल 117,पौड़ी 391,टिहरी 498,उधम सिंह नगर में 393 मामले आये
चमोली 211,अल्मोडा 66,चंपावत 41, बागेश्वर में 153,पिथौरागढ़ 100,उत्तरकाशी 351 केस आये है।
राज्य में 78802 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस