हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (प्र0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0), हरिद्वार श्री पी0एल0 शाह ने अवगत कराया कि विकासखण्ड खानपुर के ग्राम पंचायत मिर्जापुर सादात एवं ग्राम पंचायत न्यामतपुर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों आलेख्य में किये गये संसोधनों की सूची उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत) के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार कर ली गयी है और नामावली की एक प्रति संसोधनों की उक्त सूची के साथ प्रकाशित कर दी गयी है तथा कार्यालय अपर जिलाधिकारी (प्र0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0), हरिद्वार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड खानपुर के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
More Stories
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस
परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा“नो हेलमेट, नो पेट्रोल / No Helmet, No Fuel” अभियान प्रारंभ किया
चार पीआरडी जवान निलम्बित