हरिद्वार। श्री रविनाथ रमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल की अध्यक्षता में शुक्रवार को देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मृत्युंजय सभागार में महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के आगामी 28 एवं 29 नवम्बर,2021 को जनपद हरिद्वार के भ्रमण के सम्बन्ध में पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई।
श्री रविनाथ रमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य का भ्रमण कार्यक्रम तीनों जिलों-हरिद्वार, देहरादून तथा पौड़ी में हैं। उन्होंने कहा कि तीनों जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का आपसी तालमेल बहुत अच्छा होना चाहिये तथा सभी अधिकारी समग्र रूप से मिल-जुलकर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे हेलीपैड के साथ-साथ सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगणों की जहां-जहां ड्यूटी लगी है, उससे अच्छी तरह परिचित हो जायें। उन्होंने कहा कि फ्लीट के लिये गाड़ियां पर्याप्त मात्रा मंें हैं तथा उनकी अच्छी तरह स्क्रीनिंग कर लें।
बैठक में आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने लोक निर्माण, जल निगम, विद्युत, वन आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित सारी व्यवस्थायें चुस्त व दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें। अगर कहीं पर कमी है, तो उसे तुरन्त दूर करना सुनिश्चित करें।
श्री संजय गुंज्याल, आई0जी0, इंटलीजेंस ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि महामहिम के भ्रमण के दौरान सारी जिम्मेदारी जिले की है। उन्होंने कहा कि तीनों जिलों का कोआर्डिनेशन व आपसी संवाद बहुत जरूरी है।
सुरक्षा का हवाला देते हुये आई0जी0 इंटलीजेंस ने कहा कि सभी को संवेदनशील रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिसकी ड्यूटी जहां पर लगाई गयी है, वह उसे अच्छी तरह संचालित करें।
बैठक में बोलते हुये आईजी लॉ एण्ड ऑर्डर श्री वी0 मुरूगेशन ने कहा कि आप सभी को सुरक्षा व प्रोटोकाल दोनों का ध्यान रखना होगा तथा अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह समझ लीजिये।
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती पी0 रेणुका देवी ने महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं आदि के बारे में अवगत कराया।
डीआईजी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों से कहा कि जहां भी आपकी ड्यूटी लगी है, उसका पूरा होमवर्क करें। जिस लोकेशन में आपकी ड्यूटी लगी है, उसकी भौगोलिक स्थिति के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के समय किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है, उसका भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आपके पास हर व्यवस्था की वैकल्पिक योजना अवश्य होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रोटोकाल व सुरक्षा का शत-प्रतिशत पालन करें। आपको जहां कहीं भी कोई कमी नजर आ रही है, तो उसे तुरन्त दूर करें।
जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के, पतंजलि विश्वविद्यालय में, आयोजित कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी देहरादून डॉ0 आर0 राजेश कुमार ने महामहिम राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के लिये कहां-कहां, किन-किन अधिकारियों को तैनात किया गया है, के सम्बन्ध में अवगत कराया।
डीआईजी0 देहरादून श्री जनमेजय खण्डूड़ी ने महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के भ्रमण की विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को जानकारी दी।
डीआईजी गढ़वाल रेंज श्री के0एस0 नगन्याल ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के भ्रमण का रूट बाधा रहित होना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिन-जिन का वेरीफिकेशन होना है, वह ससमय हो जाना चाहिये तथा आपको जो भी कार्ड जारी किये गये हैं, वह सामने दिखाई देना चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन एसपी ट्रेफिक हरिद्वार श्री पी0के0 राय ने किया।
इस अवसर पर तीनों जनपदों के पुलिस व प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने चौखुटिया में मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया