हरिद्वार। श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान (रजि.) के तत्वाधान में शनिवार को सिद्ध पीठ मन्दिर परिसर मे काल भैरव अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर धडा पंचायत कमेटी की ओर से भगवान श्री भैरव जी की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शहर के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के लोगों धार्मिक संस्थाओं एवं नगर के कई गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में वहां शामिल हुए एवं भगवान काल भैरव के दिव्य दर्शन करते हुए सभी ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया। वही कार्यक्रम से पूर्व धड़ा पंचायत के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक एवं सदस्य संजय खजान के आदि कमेटी के लोगो ने भगवान भैरव की विशेष पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने वालों में नगर निगम की मेयर श्रीमती अनीता शर्मा, नगर निगम के एस. एन. ए. महेंद्र यादव, श्री गंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष पं प्रदीप झा, पूर्व महामंत्री श्री रामकुमार मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित नितिन गौतम, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्रीकांत वशिष्ठ, भाजपा पार्षद आनंद सिंह नेगी, पार्षद प्रमोद सैनी, कांग्रेस पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष अंशुल श्रीकुंज, आत्म चिंतन परिवार के महामंत्री अंकुर पालीवाल, पंडित अखिलेश शास्त्री, उमेश लुतिया, प्रदीप निगाहें, बृजेश वशिष्ठ, अभिषेक वशिष्ठ, वासु, कृष्णा कौशिक, अनिल कौशिक, शिव नारायण एवं रमाकांत जोशी, डॉक्टर शिव कुमार भगत, गोपाल प्रधान, निखिल शर्मा, वीरेंद्र कीर्तिपाल, विजय प्रधान, अनिरुद्ध वशिष्ठ, पुरुषोत्तम पचभैया, रमाकांत मौलातिये, दीपक बागडोली, पं सौरभ सिखौला, सुनील मिश्रा, शशिकांत श्रोत्रीय, महेश तुम्बडिया, पंडित आशीष अल्हड़ आदि लोग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं नगर निगम के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एस. एन. ए. श्री तनवीर मरवाह ने सायकाल रघुनाथ मंदिर पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए सपरिवार आरती में शामिल हुए एवं भगवान राम का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात परिवार ने काल भैरव अष्टमी पर भगवान भैरव जी के दर्शन किये एवं उनकी मंत्रोचार पूजा-अर्चना कर सभी के लिए सुख सौभाग्य एवं आरोग्य की कामना की।
More Stories
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 की खूब हुई सराहना