देहरादून। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एमजी मोटर और टाटा पावर की ओर से देहरादून में 50 किलोवॉट सुपरफास्ट पब्लिक ईवी चार्जिंग पॉइन्ट्स लगाया गया। रजित गर्ग, डीलर प्रिंसिपल ने ईवी चार्जिंग पॉइन्ट्स का उद्घाटन करते हुए बताया कि 25, 30, 50 और 60 किलोवॉट के डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशनों के साथ राष्ट्रीय चार्जिंग प्रणाली को सशक्त बनाने के एमजी मोटर के मिशन के तहत यह कदम बढ़ाया गया है।
देहरादून का यह चार्जिंग स्टेशन उन सभी ई-वाहनों के लिए निःशुल्क चार्जिंग उपलब्ध कराएगा, जो सीसीएस फास्ट-चार्जिंग मानकों के अनुकूल हैं। भारत के पहले प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी-एमजी ज़ैडएस ईवी-को सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन के साथ 40 मिनट के अंदर 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने ईवी चार्जिंग के उपभोक्ताओं के लिए सशक्त सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म भी विकसित किया है और अपने उपभोक्ताओं को चार्जिंग का आसान एवं सरल अनुभव प्रदान करने के लिए मोबाइल ऐप्लीकेशन (टाटा पावर ईज़ैड चार्ज) भी पेश किया है। यह अपनी तरह का अनूठा ऐप है जो ईवी चार्जिंग स्टेशनों की लोकेशन पता लगाने, ईवी चार्ज करने तथा ऑनलाईन बिल भुगतान में मदद करता है। इस अवसर पर मनोज कुमार, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण के इन्चार्ज, उत्तराखण्ड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेन्सी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल