November 24, 2024

शाह की अध्यक्षता में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारण किये जानें के सम्बन्ध में बैठक

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2022 हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारण किये जानें के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी को मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री वी0एस0 चतुर्वेदी ने बताया कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2022 को सम्पन्न कराने के लिये जनपद में कुल 116 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 17 एकल परीक्षा केन्द्र होंगे, जहां केवल हाईस्कूल के छात्र परीक्षा देंगे तथा 99 मिश्रित परीक्षा केन्द्र होंगे, जहां हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट दोनों के छात्र परीक्षा देंगे।

अपर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संवेदनशील तथा अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के बारे में जानकारी ली तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कुल 20 संवेदनशील तथा 09 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिह्नित किये गये हैं।

श्री पी0एल0 शाह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2022 में शामिल होने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि कुल 41830 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें से हाईस्कूल के 22114 परीक्षार्थी संस्थागत तथा 735 व्यक्तिगत रूप से परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा में 17958 संस्थागत तथा 1023 व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे।

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2022 में हाईस्कूल में 12030 बालक तथा 10819 बालिकायें इसी तरह इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा में 9870 बालक तथा 9111 बालिकायें संस्थागत तथा व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे।

अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2022 के लिये जो भी तैयारियां करनी हैं, उन्हें समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री अंशुल सिंह, बीईओ बहादराबाद श्री अजय कुमार चैधरी, बीईओ नारसन श्री अमित कोटियाल, प्रधानाचार्य रा0क0इ0का, ज्वालापुर सुश्री पूनम राणा, ख0शि0अ0 भगवानपुर श्री कुन्दन सिंह, प्रधानाचार्य, इनायतपुर श्री भानू प्रताप शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed