हरिद्वार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल आर0एल0 थापा (से0नि0) द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड में 15 नवम्बर, 2021 से 13 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित हो रही शहीद सम्मान यात्रा के क्रम में जिला हरिद्वार में शहीद सम्मान समारोह दिनांक 07 दिसम्बर, 2021 (मंगलवार) को प्रातः 11ः30 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम रूड़की में आयोजित किया जाएगा। समारोह में जनपद के शहीद सैनिकांे के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में मा0 सांसद श्री अनिल बलूनी तथा मा0 सैनिक कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड श्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों को सादर आमंत्रित किया गया है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्ड के सभी जनपदों से शहीद सैनिकों के घर-आंगन की मिट्टी एकत्र कर सम्मान यात्रा कलश वाहनों के साथ दिनांक 13 दिसम्बर, 2021 को शौर्य स्थल (सैन्य धाम) देहरादून पहुंचने पर शहीद सम्मान यात्रा का समापन होगा।
More Stories
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
महामहिम राज्यपाल ने राहत और बचाव कार्यों को सराहा
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिये प्रदान की 14.20 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति