November 24, 2024

मोदी ने उतराखंड को एक बार फिर 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी: कौशिक

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उतराखंड को एक बार फिर 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है और राज्य इससे विकास की और तेज रफ़्तार पकड़ेगा यह निश्चित है। उन्होंने कहा कि दून दिल्ली आर्थिक कोरीडोर बनने से राज्य की पहुँँच दूसरे राज्यों तक आसानी से पहुचेगी। राज्य पर्यटन के क्षेत्र में तरक्की करेगा और अर्थिकी का वाहक बनेगा।

श्री कौशिक ने कहा कि बद्रीनाथ मार्ग पर लाम बगड़ ,सिरोबगड़ सैकड़ो वर्षाे पुरानी है और प्रधानमंत्री ने इस सम्स्या को गंभीरता से लिया। अब यह मार्ग आरामदाई हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले ही 1 लाख करोड़ की योजनाये सन्चालित है और निश्चित रूप से अगले 10 साल राज्य के विकास में अहम होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है। ऐसे दल जो देश में बिखर रही है वह उत्तराखंड का विकास नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 साल में उतराखंड विकास के नए शिखर छुयेगा। राज्य पर्यटन, तीर्थाटन और जड़ी बूटी के क्षेत्र में तरक्की करेगा।

You may have missed