हरिद्वार (आफताब खान विशेष संवाददाता)।
हरिद्वार-लक्सर, खानपुर थाना क्षेत्र की चेक पोस्ट चौकी बालावली बॉर्डर पर बड़ा चेकिंग अभियान चल रहा है। जिसमें यूपी से उत्तराखंड में और उत्तराखंड से यूपी में प्रवेश कर रहे लोगों का कोरोना टेस्ट और उत्तराखंड पुलिस लोगों की परमिशन और पास चेक कर रही है। जिसके पास परमिशन या पास नहीं है, उन लोगों को वापसी भेजा जा रहा है और बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ चेकिंग की जा रही हैं। जो बिना किसी काम व बिना किसी वजह के बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ बालावाली चेक पोस्ट पर तैनात चौकी इंचार्ज उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ऐसे लोगों के खिलाफ चालान किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम आने जाने वाले लोगों के कोरोना चेकअप कर रही है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग सौ लोगों का टेस्ट किया है। टेस्ट किए हुए लोगों का मोबाइल नम्बर आधार कार्ड नम्बर और वाहन नंबर नोट कर रहे है। जैसे ही किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंचकर उसको होम आइसोलेट करा दिया जाएगा।
ऐसी कड़क की धूप में पुलिस के जवान जनता की सेवा में 24 घंटे तैनात खड़े हुए हैं और जनता बेखौफ घूम रही है। कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए सरकार दिन-प्रतिदिन प्रयास कर रही है। किसी तरह इस बीमारी से निजात पा सके। चेकिंग अभियान में शामिल रहे कांस्टेबल मुकेश सिंह, सुरेशचंद, लेखराज, प्रदीप, सचिन आदि ऐसी करोना महामारी में भी अपनी जान की परवाह किए बिना ही जनता की सेवा में लगे हुए है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड देहरादून में दशहरा मोहत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
होलिस्टिक हेल्थबीम प्राइवेट लिमिटेड ने दशहरा पर अपना फ्लैगशिप ब्रांड परम अमृत लॉन्च किया
नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने छात्रों को टक्कर मारी, पैर में फैक्चर