लक्सर। बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर लक्सर में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर बसपा के प्रदेश पदाधिकारियों समेत भारी मात्रा में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर पहुंचे बसपा प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जनता से उनके मिशन को साकार बनाने की अपील की है। उन्होंने साथ ही कहा कि दलित मुस्लिम एवं पिछड़ों की एक मात्र पार्टी बसपा पार्टी है, इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। अन्यथा अन्य पार्टियां हमारी वोट लेकर सिर्फ हमें ठगने का काम करती है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि बसपा के प्रत्याशी भाई मोहम्मद शहजाद को भारी मतों से विजय बनाने का काम करें। इस मौके पर बसपा से लक्सर विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने कहा कि बाबा साहब द्वारा किए गए कार्य अतुल्य हैं आज उन्हीं के दिए हुए सविधान से हम सम्मान का जीवन जीने में समर्थ है उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा वह उनके बीच के आदमी हैं व उनके बीच में ही रहेंगे । मोहम्मद शहजाद ने लक्सर वासियों से वादा करते हुए कहा कि वह बाबा साहब की मूर्ति स्थापना के दौरान दलित समाज पर हुए मुकदमे वापस कराने का काम करेंगे व बाबा साहब की मूर्ति को अंबेडकर पार्क के रूप में विकसित करने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में बसपा प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे, नरेश कुमार गौतम, जिलाध्यक्ष एस. पी. बावरा, बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद, सरला देवी, मेहर सिंह, डॉ चरण सिंह, नेतराम सोनिहाल, विक्रम सिंह, मो० इकराम , जावेद अली,जसवीर सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की हजारों जनता मौजूद रही।
More Stories
हरिद्वार में भव्य रूप से संपन्न हुआ योग योगेश्वर महाप्रभु श्री रामलाल जी भगवान का शुभ जन्मोत्सव
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष में सहकारिता से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
श्रीराम नवमी पर परमार्थ निकेतन में आध्यात्मिक उल्लास और आनंद