रायवाला। शांति योगशाला द्वारा ओपन योग कंपीटीशन का आयोजन किया गया जिस में आस पास के गॉंवों से आए 52 बच्चो ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शांति योग शाला के संस्थापक विकास नवानी जी ने कार्यक्रम का संचालन किया व कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के प्रति लोगों की जागरूकता बढाना और प्रतिभावान विद्यार्थियों की प्रतिभा को एक खुला मंच प्रदान करना रहा। जिससे वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकें।
नवानी जी ने बताया कि इस तरह का कॉम्पिटिशन रायवाला में पहली बार आयोजीत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ०ज०प० के कनक धनाई, जिला पंचायत श्यामपुर संजीव चौहान, जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कला दिव्या बेलवाल, ग्राम सभा प्रतीत नगर प्रधान अनिल कुमार, रायवाला प्रधान सागर गिरी, गोरीमाफी ग्राम प्रधान रोहित नोटियाल, खांड गांव ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनई, प्रतीत नगर युवक मंगल दल अध्य्क्ष अंकित तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष आशु सैनी, समाजसेवी चंद्रकांता बेलवाल, अजय गिहार, मुकेश भट्ट और जज की मुख्य भूमिका निभा रहे श्री पंकज व्यास और मोहन उनियाल और मोनिका पुंडीर थी।
बॉयज जूनियर में प्रथम स्थान शुभ कंबोज, द्वितीय अनादि भट्ट व तृतीय ओम कश्यप ग्राम लण्ढौरा रहे
गर्ल्स जूनियर में प्रथम स्थान प्रिया डंगवाल दुतीय ऋषिका थपलियाल व तृतीय ततातश सिंह
गर्ल्स सीनियर में प्रथम स्थान रिचा डंगवाल, द्वितीय प्राची व तृतीय आकांक्षा
बॉयज सीनियर में प्रथम स्थान नीरज, द्वितीय मोहित व तृतीय अनुराग रहे
प्रत्येक प्रथम को 2100₹ धनराशि व मेडल, द्वितीय को 1500 धनराशि व मेडल व तृतीय को 1000 धनराशि व मेडल प्रदान किये गए, कार्यक्रम में मौजूद रोहित, जगदीप, प्रवीण, अदित्य, मोनिका, अंजलि, सोनल, अभिषेक पथोई, शुभम तिवाड़ी, यशवंत बिष्ट आदि मौजूद थे।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया