उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सीडीएस प्रमुख जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को दिल्ली में उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि अभी थोड़ी देर पहले दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को उनके आवास लाया गया था. वहां अनेक नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. धामी ने कहा था कि सीडीएस का निधन उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक नेबिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की
More Stories
जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा: जिलाधिकारी
जनपद में समाज के अंतिम छोर ने पहुंचे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना प्राथमिकता: जिलाधिकारी
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित