हरिद्वार। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार श्री वरद जोशी ने अवगत कराया है कि जनपद स्तरीय युवा महोत्सव-2021 का आयोजन आगामी 17 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से सामुदायिक केन्द्र, बी0एच0ई0एल0, सेक्टर-04, रानीपुर, हरिद्वार में किया जायेगा, जिसमें लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी, कर्नाटक शैली), शास्त्रीय वादन – सितार, वीणा, बाँसुरी, मृदंगम, तबला ,शास्त्रीय नृत्य (भरत नाट्यम, कत्थक, कथकली) आदि का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन / शुभारंभ श्री आदेश चौहान मा॰विधायक रानीपुर के द्वारा किया जायेगा।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल