हरिद्वार। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार श्री वरद जोशी ने अवगत कराया है कि जनपद स्तरीय युवा महोत्सव-2021 का आयोजन आगामी 17 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से सामुदायिक केन्द्र, बी0एच0ई0एल0, सेक्टर-04, रानीपुर, हरिद्वार में किया जायेगा, जिसमें लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी, कर्नाटक शैली), शास्त्रीय वादन – सितार, वीणा, बाँसुरी, मृदंगम, तबला ,शास्त्रीय नृत्य (भरत नाट्यम, कत्थक, कथकली) आदि का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन / शुभारंभ श्री आदेश चौहान मा॰विधायक रानीपुर के द्वारा किया जायेगा।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान