November 22, 2024

पतंजलि विश्वविद्यालय में सात दिवसीय खेल कार्यशाला प्रारंभ

  • कठिन तपस्या एवं पुरुषार्थ सफलता की कुंजी: प्रति कुलपति
  • सुस्वास्थ्य एवं आरोग्य से खिलाड़ी कर सकते हैं खेलों में अच्छा प्रदर्शन: स्वामी परमार्थ देव

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के तत्वाधान में ‘विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण एवं खेल कोचिंग के नए आयाम’ शीर्षक पर 10 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2021 तक सात दिवसीय ऑनलाइन खेल कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति श्री महावीर जी ने किया।

इस अवसर पर प्रति कुलपति महोदय ने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन तपस्या एवं पुरुषार्थ करना पड़ता है, तब जाकर हमें सफलता प्राप्त होती है। कार्यशाला में डीन-अकेडमिक एण्ड रिसर्च प्रो. वी.के. कटियार ने खेलों में बॉयो-मैकेनिक्स के उपयोग को सरल भाषा में बताया।

कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय के सहायक कुलानुशासक एवं प्राध्यापक पूज्य स्वामी परमार्थ देव जी ने खेल एवं शारीरिक शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए अनुशासन, मानवीय मूल्य एवं नैतिकता की आवश्यकता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने समझाया कि सुस्वास्थ्य एवं आरोग्य से किस प्रकार खिलाड़ी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

कार्यक्रम में संकायाध्यक्षा साध्वी आचार्या देवप्रिया, कुलसचिव डॉ. निर्विकार, आई.क्यू.ए.सी. निदेशक प्रो. के.एन.एस. यादव, वित्त अधिकारी श्री ललित मोहन, विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षकगण, प्रशिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यशाला का संचालन डॉ. राम जी मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन भागीरथी ने किया। तकनीकि सहयोग स्वामी सोमदेव एवं उनकी टीम का रहा। श्री कपिल शास्त्री, श्री संदीप माणिकपुरी आदि ने भी कार्यशाला के आयोजन में अपना योगदान दिया।