November 23, 2024

डाॅ0 धन सिंह रावत, मंत्री ने मेला चिकित्सालय, हरिद्वार में स्थापित एमआरआई मशीन के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

हरिद्वार। डाॅ0 धन सिंह रावत, मा0 मंत्री सहकारिता, प्रोटोकाॅल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री ने शनिवार को मेला चिकित्सालय, हरिद्वार में स्थापित एमआरआई मशीन के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार चिकित्सालयों में अवस्थापना सुविधाओं का उत्तरोत्तर विकास कर रही है।

उन्होंने कहा कि मेला अस्पताल में एमआरआई मशीन लगने से जनपद के लोगों को अब एमआरआई की जांच के लिये इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां गरीबों की जो भी एम0आर0आई0 जांच होगी, वह निःशुल्क होगी।

जिला अध्यक्ष भाजपा डाॅ0 जयपाल सिंह चैहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचे।

समारोह को जिला महामंत्री, भाजपा श्री विकास तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 कुमार खगेन्द्र ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता श्री सुशील राठी, मेला अस्पताल के सीएमएस डाॅ0 राजेश गुप्ता, डाॅ0 अमित सिंह, डाॅ0 राशेष शर्मा, डाॅ0 राकेश कुमार, डाॅ0 सुभाष चैहान, डाॅ0 निधि गुप्ता, श्री सनोज यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण तथा कार्मिक उपस्थित थे।

 

You may have missed