देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर कांग्रेस से भाजपा में गए विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि जो वर्तमान में आज कैबिनेट मंत्री के पद पर सुशोभित हैं उनसे जनता खुद सवाल कर रही है कि जो काम कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत किए गए थे वही आज पूरे हो रहे हैं जब से वह भाजपा में आए हैं वो बताएं कि उनके द्वारा क्या कार्य किए गए हैं।। उन्होंने कहा कि भाजपा में रहते हुए उन तमाम विधायकों मंत्रियों ने कोई काम नहीं किया जिससे यह कहा जा सके कि उनके द्वारा क्षेत्र में कोई विकास कार्य किया गया हो।। इस बार हरीश रावत ने हरक सिंह रावत के साथी सतपाल महाराज पर भी तंज कसते हुए कहा है कि सभी कांग्रेस के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं जबकि भाजपा के कार्यकाल में कोई नया काम नहीं हुआ है।।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस