November 22, 2024

आम आदमी पार्टी ने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल हरिद्वार भगत सिंह चौक पर पुतला फूंका

हरिद्वार। बुधवार को आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय चैनल की डिबेट में उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री और सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा फ्री की सुविधाओं को जनता के लिए हरामखोरी बताने पर विरोध जताते हुए भगत सिंह चौक पर पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने बताया कि एक टीवी चैनल की डिबेट में सुबोध उनियाल का बयान प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात है।

हम सुबोध उनियाल के बयान की निंदा करते हैं। सुबोध उनियाल विधायक ही नही बल्कि सरकार के शासकीय प्रवक्ता भी हैं इसलिए उनका यह बयान बीजेपी का बयान है। बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। इनके विधायक, मंत्री स्वयं फ्री का लाभ लेते हैं, पर जब यही सुविधाएं जनता को मिलती है तो इनको साँप सूंघ जाता है। दोनों प्रमुख पार्टियों ने जनता का दोहन करने का काम किया है। ऐसे नेताओं को जनता चुनाव में सबक सिखाने जा रही है।

आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि बीजेपी के नेता अपना खोता जनाधार देखकर बौखला गए हैं, इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। 60 पार का नारा देने वाली बीजेपी अपने विधायको को नही संभाल पा रही है। अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं पर जनता विश्वास व्यक्त कर रही है। चंडीगढ़ में मिली हार को इनके नेता पचा नही पा रहे हैं। इसलिए ऐसी ओछी बयानबाजी कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की चार प्रमुख घोषणाओं और उनको मिलता आपार समर्थन इस बात का प्रमाण है कि जनता अरविंद केजरीवाल की रैलियों में उमड़ रही है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं को भीड़ इक्कठी करने को अपने नेताओं को टारगेट देने के लिए पसीने छूट रहे हैं। कृषि मंत्री अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धि बताना छोड़कर आम आदमी पार्टी की घोषणाओं पर चर्चा कर रहे हैं। उनका यह बयान दर्शाता है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है।

इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, तनुज शर्मा संगठन मंत्री, सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह, शिशुपाल सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, विधानसभा युवा मोर्चा किरण कुमार दुबे, भरत कुमार, राकेश यादव, गीता देवी, एहतेशाम जैदी, शाहीन अशरफ, संजय बालियान, विशाल शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रानीपुर गगन वर्मा, सर्किल इंचार्ज मयंक गुप्ता, शिवम गुप्ता, राजू पंजाबी, युवा मोर्चा उपाद्यक्ष नरेंद्र कोरी, रवि कुमार, कमल चोपड़ा, गुलशन कुमार, सोनू, सुबोध सिंह, तेजस्वी, दीपक मिश्रा जिलाध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ, रेखा कोरी, सोनिया कामरा आदि मौजूद रहे।