हरिद्वार। झबरेड़ा विधायक श्री देशराज कर्णवाल, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने, सोमवार को, आगामी 02 जनवरी,2022 को, झबरेड़ा-नई मण्डी में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कृषि महोत्सव कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री के प्रतिभाग करने के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान झबरेड़ा के नई मण्डी स्थल पर मंच की व्यवस्था, कहां से विशिष्ठजनों का प्रवेश होगा तथा कहां से आम जनता का प्रवेश होगा, कहां पर स्टाॅल लगाने की व्यवस्था होगी, कितनी भीड़ होगी, कहां पर विशिष्टजनों की गाड़ियां पार्क होंगी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श अधिकारियों के साथ हुआ।
झबरेड़ा-नई मण्डी स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात झबरेड़ा विधायक, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तावित हेलीपैड का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने दु्रतगति से सभी व्यवस्थायें ससमय सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अंशुल सिंह, ए.एस.डी.एम. रूड़की, श्री विजय नाथ शुक्ला, कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री