हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पिछले कई दिनों से शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी की कई घटनाएं सामने आ रही थी। जिस पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया। हरिद्वार के जगजीतपुर पुलिस चैकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध युवक दिखे। पूछताछ करने पर पता चला कि युवकों के पास बाइक चोरी की है। यह युवक मोबाइल और बाइक चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेचते हैं. पकड़े गए युवकों के पास से चार मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल बरामद हुए हैं। कनखल थाने में सीओ सिटी शेखर सुयाल ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पकड़े गए युवकों पर पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस