हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पिछले कई दिनों से शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी की कई घटनाएं सामने आ रही थी। जिस पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया। हरिद्वार के जगजीतपुर पुलिस चैकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध युवक दिखे। पूछताछ करने पर पता चला कि युवकों के पास बाइक चोरी की है। यह युवक मोबाइल और बाइक चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेचते हैं. पकड़े गए युवकों के पास से चार मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल बरामद हुए हैं। कनखल थाने में सीओ सिटी शेखर सुयाल ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पकड़े गए युवकों पर पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
More Stories
पतंजलि फ्लाईओवर पर गहरा गड्ढा
मुख्यमंत्री धामी आपदा राहत हेतु अपना एक माह का वेतन देंगे
एनडीएमए ने की राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा