हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पिछले कई दिनों से शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी की कई घटनाएं सामने आ रही थी। जिस पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया। हरिद्वार के जगजीतपुर पुलिस चैकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध युवक दिखे। पूछताछ करने पर पता चला कि युवकों के पास बाइक चोरी की है। यह युवक मोबाइल और बाइक चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेचते हैं. पकड़े गए युवकों के पास से चार मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल बरामद हुए हैं। कनखल थाने में सीओ सिटी शेखर सुयाल ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पकड़े गए युवकों पर पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।


More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल