मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर मांगे तेज होने लगी है. यहां मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे करीब 1000 से ज़्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीँ पुलिस ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है, जो इस प्रदर्शन को लीड करने वाले थे.
ओबीसी आरक्षण को लेकर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आवास घेरने की राजनीति के दौरान रविवार को हंगामा हो गया। ओबीसी महासभा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे करीब एक हजार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दरअसल भोपाल में रविवार को आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा ने सीएम हाउस घेराव की चेतावनी दी थी। इसी के तहत प्रदर्शन हो रहा है। रविवार सुबह कई संगठनों के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस ने भी तैयारियां कर रखी थीं। खजूरी सड़क थाना और परवलिया सड़क थाने से भोपाल आने वाले रास्ते सील कर दिए गए हैं। सीहोर से भोपाल आ रहे लोगों को खजुरी सड़क थाने में रोक लिया गया। ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और सीहोर जिले की ओर वापस भेज दिया गया। रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद रोड पर रोककर कार्यकर्ताओं को थाने में बैठाया जा रहा है।
नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप
मामले में बढ़ता हंगामा देख राजनेता भी बयानबाजी कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ओबीसी महासभा द्वारा पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण प्रदान करने की मांग को लेकर आज भोपाल में प्रदर्शन की पूर्व से ही घोषणा की गई थी, लेकिन पता नहीं शिवराज सरकार को ओबीसी वर्ग से परहेज़ क्यों, सरकार उनके दमन पर क्यों उतारू हो गई है। भाजपा और उससे जुड़े संगठन को तमाम आयोजनों की छूट.. लेकिन ओबीसी वर्ग के आयोजन पर रोक..?
पहले ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों व इस वर्ग के लोगों को नाकेबंदी कर भोपाल आने से रोका गया और अब उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है, उनका दमन किया जा रहा है। आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है। उनके साथ मारपीट की जा रही है और यह सब ख़ुद को इस वर्ग की हितैषी बताने वाली सरकार में हो रहा है?
ओबीसी वर्ग, दलित वर्ग, आदिवासी वर्ग का कितना भी दमन कर लो, यह वर्ग अपने हक की मांग को लेकर संघर्ष करता रहेगा। यह डरने-दबने वाला नहीं है, कांग्रेस इन वर्गों के साथ खड़ी है और इनके हित, उत्थान व कल्याण के लिए हम सदैव संकल्पित हैं।
More Stories
गैरसैंण के एतिहासिक गांव सारकोट पहुंच कर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी जन समस्याएं, गांव के विकास के लिए की घोषणाएं
राष्ट्रीय सरस मेले के द्वितीय दिवस पर पशुपालन विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन
पांच दशकों से लम्बित जमरानी बांध को स्वीकृति मिली :सीएम