- 2000 कार्यकर्ता आज सुबह हरिद्वार से देहरादून की रैली के लिए पहुंचेंगे : प्रभारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल आज्अपने छोटे दौरे पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच रहे हैं जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह हैl
इस रैली को सफल बनाने के लिए जहां आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा जोर लगाया हुआ है वहीं जगह-जगह से कार्यकर्ताओं में इस रैली को लेकर एक उत्साह और जुनून साफ तौर पर देखने को मिल रहा हैl
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी प्रवीण देशमुख ने हरिद्वार जनपद में विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित किया कि कल देहरादून में होने जा रही अरविंद केजरीवाल की ऐतिहासिक रैली में हरिद्वार जिले से दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता आज देहरादून पहुंचकर परेड ग्राउंड में अरविंद केजरीवाल जी की रैली में पहुंचेंगेl
उन्होंने कहा कि प्रभारी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 2000 कार्यकर्ता आज सुबह हरिद्वार से देहरादून की रैली के लिए पहुंचेंगे जिनके लिए वाहनों की व्यवस्था पार्टी पदाधिकारियों द्वारा कर ली गई हैl
उन्होंने कहा यह रैली बहुत ही ज्यादा ऐतिहासिक होगी क्योंकि उत्तराखंड की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है और बीते 21 सालों से बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को जो चलने का काम किया है उससे निजात पाते हुए जनता अब बदलाव की बयार चाहती है जिसके लिए कल की इस रैली के लिए जहां एक और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है तो वहीं स्थानीय जनता भी इस रैली में पहुंचकर इस रैली को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेगीl
More Stories
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे समस्त कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा में जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया
डीएम के निर्देश के बाद ONGCचौक में रफ्तार से आने वाली गाड़ियों पर लग रही है ब्रेक