September 8, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं आईएमए के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं आईएमए/ट्रेडर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने विभिन्न अस्पतालों को संचालित करने वाले पदाधिकारियों से कहा कि वे कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुये फ्लू क्लीनिक का डाॅटा प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आपके यहां जितने भी एनेस्थिशियन हैं, उनका नाम, पता तथा मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिये कि आपके यहां कुल कितने बेड हैं तथा उनमें से कितने बेड आक्सीजन की सुविधा से युक्त हैं, कितने वेंटीलेटर हैं, उसका भी ब्योरा उपलब्ध करा दें।

श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि आप सभी को एक फार्मेट उपलब्ध करा दिया जायेगा, उसमें जो भी ब्योरा मांगा जाय, उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 खगेन्द्र कुमार, डाॅ0 अनवर, मेला हास्पिटल, डाॅ0 दिनेश सिंह अध्यक्ष, आई.एम.ए., हरिद्वार, श्री सुशील कोठियाल, श्री प्रदीप सिंह, अरोग्य हास्पिटल, श्री एस.पी. सिंह तोमर, डा0 एच. रेहाना हरिद्वार मेडिकल हास्पिटल ज्वालापुर, श्री चंद्रमोहन सी.ओ.ई.आर रूड़की, डाॅ0 हिमांशु त्यागी, हिमांशु कीर्ति हास्पिटल जगजीतपुर, श्री बिंदेश्वर शाह तुलसी हास्पिटल रूड़की, श्री मनीष भारद्वाज, श्री गौरव कुमार, डाॅ0 आईएम.सिंगल मेन हास्पिटल बी.एच.ई.एल, डाॅ0 रामानंद मेन हास्पिटल बी.एच.ई.एल आदि उपस्थित थे।