January 24, 2026

आप पार्टी ने हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभा सीटों में से 5 विधानसभा सीटों  के टिकट पर फाइनल् मोहर्  लगाई

हरिद्वार उत्तराखंड राज्य में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। सूची में 24 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें आप के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से प्रत्याशी बनाए गए हैं। इसके साथ ही हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभा सीटों में से 05 विधानसभा सीटों के टिकट फाइनल हो गए हैं। बीएचईएल रानीपुर सीट से प्रशांत राय को टिकट मिला है। भगवानपुर से प्रेम सिंह, पिरान कलियर से शादाब आलम, मंगलौर से नवनीत राठी और हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।