November 22, 2024

जनता की पहली पसंद, आम आदमी पार्टी : प्रशांत राय

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने कहा कि स्थानीय विधायक की नाकामी के चलते लोगों का भाजपा से मोहभंग हो गया है। पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में विधायक के द्वारा कोई ऐसा कार्य नहीं किया गया जिसे उपलब्धि में शामिल किया जा सके। केवल मोदी नाम के सहारे चुनावी समर में उतरने जा रहे हैं। लेकिन जनता जानती है कि यह विधानसभा का चुनाव है, जिसमें क्षेत्र के लिए काम करने वाले प्रत्याशी को ही वोट देकर जिताना है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक की कार्यशैली से भाजपा में उनका विरोध हो रहा है। इसलिए जनता उनके स्थान पर नए विधायक चुनने का मन बना चुकी है। कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों का हाल भी कमोबेश कुछ ऐसा ही है। चुनाव की तिथि घोषित होने के उपरांत भी अभी तक प्रत्याशी फाइनल नहीं हुआ है। इसके चलते आम आदमी पार्टी आमजन की पहली पसंद बनती जा रही है।

प्रशांत राय ने कहा कि हरिद्वार जनपद सहित पूरे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की ही होगी। प्रशांत राय ने कहा कि रविवार को घास मंडी ज्वालापुर में बाल्मीकि समाज के लोगों राकेश रोहट, सुरेन्द्र बिरला, लक्ष्मी नागरथ, राजू, रितिक बिरला, दीपांशु बिरला, राजा, मलिक सूद, रतिराम बिरला, रोहन बिरला, आशु, अरूण कुमार, नितिन, पंकज, प्रशांत कुमार, रामपाल, आदित्य सहित ने जिसमें कुछ हवलदार और सफाई कर्मचारियों ने बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी के संस्था सदस्यता ली और कसम खाई कि इस बार आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलायेंग।‌ इस मौके पर रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष पवन ठाकुर, उपाध्यक्ष पवन दीवान, अतुल, पीयूष पाल, रणधीर लोहार आदि अन्य लोगों ने शामिल रहे।

You may have missed