विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची लगभग फाइनल हो चुकी है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है सूची में कुमाऊ के धारचूला से हरीश धामी, पिथौरागढ़ से मयुक्त् , कपकोट से ललित फरस्वान, द्वारहट से मदन बिष्ट रानीखेत से करण मेहरा, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, जागेश्वर से गोविंद कुंजवाल, चंपावत से हेमेश खर्कवाल, नैनीताल से संजीव आर्य, हल्द्वानी से सुमित, रामनगर से रंजीत रावत, जसपुर से आदेश चौहान, बाजपुर से यशपाल आर्य, खटीमा भुवन कापड़ी, गढ़वाल की गंगोत्री सीट से विजयपाल, बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी,थराली से प्रोफेसर जीतराम, केदारनाथ से मनोज रावत, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रताप नगर से विक्रम नेगी, धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट, चकराता से प्रीतम सिंह, विकास नगर से नवप्रभात, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, राजपुर रोड से राजकुमार, भगवानपुर से ममता राकेश, पिरान कलियर से फुरकान अहमद, मंगलौर से काजी निजामुद्दीन, श्रीनगर से गणेश गोदियाल और कोटद्वार से सुरेंद्र नेगी के नाम शामिल है।
More Stories
राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम ने किया ग्राम मुंडलाना का निरीक्षण
मुख्य सचिव ने सचिवालय में प्रदेश में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास से सम्बंधित बैठक ली
धामी सरकार – चली गरीब के द्वार