हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 9 प्रत्याशियों के नाम घोषित किया गया है। जिसमे हरिद्वार जिले की झबरेडा (सु.) विधानसभा सीट से राजू विराटिया को अपना प्रत्याशी बनाया है।
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई तीसरी सूची में पुरोला (सु.) से प्रकाश कुमार, देवप्रयाग से उत्तम भंडारी, सहसपुर से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा, झबरेडा से (सु.) राजू विराटिया, डीडी हाट से दीवान सिंह मेहता, लालकुआ से चन्द्रशेखर पांडे, नानकमत्ता (सु.) से आंनद सिंह व खटीमा एसएस कलेर का नाम शामिल हैं।
More Stories
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
महामहिम राज्यपाल ने राहत और बचाव कार्यों को सराहा
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिये प्रदान की 14.20 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति