April 5, 2025

आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 9 प्रत्याशियों के नाम घोषित किया गया है। जिसमे हरिद्वार जिले की झबरेडा (सु.) विधानसभा सीट से राजू विराटिया को अपना प्रत्याशी बनाया है।

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई तीसरी सूची में पुरोला (सु.) से प्रकाश कुमार, देवप्रयाग से उत्तम भंडारी, सहसपुर से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा, झबरेडा से (सु.) राजू विराटिया, डीडी हाट से दीवान सिंह मेहता, लालकुआ से चन्द्रशेखर पांडे, नानकमत्ता (सु.) से आंनद सिंह व खटीमा एसएस कलेर का नाम शामिल हैं।