देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 3200 नए मामले सामने आए हैं। 676 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 03 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।सबसे ज्यादा मामले देहरादून 1030, हरिद्वार 545, नैनीताल 494, उधम सिंह नगर 429, पौड़ी गढ़वाल 131, टिहरी गढ़वाल 112 व अल्मोड़ा में 165 कोरोना के मामले आए हैं।
More Stories
प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथप्रदर्शक- मुख्यमंत्री
देहरादून में कल से आयोजित चिंतन शिविर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर होगा राष्ट्रीय संवाद
मुख्यमंत्री ने राम नवमी और दुर्गा नवमी पर सपरिवार पूजा – अर्चना की