अखिलेश यादव ने भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर रावण द्वारा सपा पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर रावण पर पलटवार करते हुए कहा, मैने आजाद से कहा कि मैं दो सीटें दे सकता हूं, इस पर उन्होंने अपनी पार्टी से चर्चा करने की बात कही थी।
इसके बाद उन्होंने सपा के साथ चुनाव लड़ने से मना कर दिया। कारण पूछने पर आजाद ने कहा, उनकी पार्टी सपा द्वारा दी गई सीटों से संतुष्ट नहीं है। इस पर आजाद से कहा गया, मैं इससे ज्यादा सीटें नहीं दे सकता। अखिलेश यादव ने कहा, उन पर लगाए गए आरोप यह एक तरह की साजिश है।
आपको बता दें कि शनिवार को सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को दलितों की जररूत नहीं होने का आरोप लगाते चंद्रशेखर आजाद ने सपा से गठबंधन नहीं करने का ऐलान किया था। चंद्रशेखर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गठबंधन में शायद उनकी पार्टी को रखना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बसपा भी भीम आर्मी के साथ गठबंधन पर सहमत नहीं है। उन्होंने कहा, यूपी में भाजपा को रोकना हमारा लक्ष्य है। लेकिन अब दलित अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने दिखाई मानवता, 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलाया
इनर लाइन परमिट जारी करने के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 19 फरबरी को बैठक प्रस्तावित
हरिद्वार मेयर बनी बीजेपी प्रत्याशी किरण जैसल, 60 वार्डो में जीते प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए