November 25, 2024

राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुकुल नारसन का औचक निरीक्षण किया

हरिद्वार।

राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुकुल नारसन का औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्र अधीक्षक ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से फोन पर बात की और वहाँ की असुविधाओं को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वहां हो रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली, स्वास्थ्य केंद्र में केवल दो ही संविदा डॉक्टर मिलने पर भी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। वहां मौजूद एसीएमओ डॉ शाक्या को नारसन स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने रात्रि में आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध कराने के आदेश दिए। अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश एसीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही पुनः निरीक्षण करेंगें। उन्होंने कहा कि इस भयानक बीमारी पर काबू पाने के लिए सरकार प्रयासरत है इलिए वह स्वयं जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

इसके बाद गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बहादरपुर जट गाँव में कोरोना एवं अन्य बीमारियो से अपनी जान गँवाने वाले लोगो के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। गाँव में कोरोना क़ी रोकथाम के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के लिए सख्त निर्देश दिए। मौक़े पर हरिद्वार ग्रामीण के उत्तर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, चौधरी सत्कुमार, धर्मेंद्र चौहान, रेनू चौधरी, प्रणव यादव, राजेश कश्यप,चीनू चौधरी, पुष्पेंद्र आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, ऋषिपाल बालियान, गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी चेयरमैन सुशील राठी, अपर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट, योगेश कुमार, सोनू धीमान, कुलदीप भारद्वाज, राजीव वर्मा, विकास कुमार, पारुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लिब्बरहेड़ी गाँव का भी दौरा किया तथा वहाँ पर हो रही कोरोना टेस्टिंग के बारे में भी डॉक्टरों से जानकारी ली।