हरिद्वार ।
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज आदेश जारी करके परचून और किराना की दुकानों के खुलने की स्थिति स्पष्ट कर दी है ।जनपद में 21 मई को सुबह 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक परचून और किराना की दुकान खुलेंगी, कल जारी s.o.p. में इन दुकानों के खुलने की तिथि 22 मई जारी हुई थी, जबकि राज्य सरकार की s.o.p. में 21 मई को इन दुकानों के खुलने के आदेश थे, जिसके बाद हरिद्वार के व्यापारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, उसके बाद आज संशोधित करके जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में परचून और किराने की दुकान 21 मई को खुलेंगी।
More Stories
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे
जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड डीडीहाट में श्री मलय नाथ स्वामी मंदिर में जाकर पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली हेतु कामना की
मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछिना की सड़कों का स्थानीय निरीक्षण किया