September 15, 2025

हरिद्वार जिलाधिकारी ने आज आदेश जारी करके परचून और किराना की दुकानों के खुलने की स्थिति स्पष्ट की, देखिए आदेश

हरिद्वार ।

हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज आदेश जारी करके परचून और किराना की दुकानों के खुलने की स्थिति स्पष्ट कर दी है ।जनपद में 21 मई को सुबह 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक परचून और किराना की दुकान खुलेंगी, कल जारी s.o.p. में इन दुकानों के खुलने की तिथि 22 मई जारी हुई थी, जबकि राज्य सरकार की s.o.p. में 21 मई को इन दुकानों के खुलने के आदेश थे, जिसके बाद हरिद्वार के व्यापारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, उसके बाद आज संशोधित करके जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में परचून और किराने की दुकान 21 मई को खुलेंगी।