हरिद्वार ।
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज आदेश जारी करके परचून और किराना की दुकानों के खुलने की स्थिति स्पष्ट कर दी है ।जनपद में 21 मई को सुबह 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक परचून और किराना की दुकान खुलेंगी, कल जारी s.o.p. में इन दुकानों के खुलने की तिथि 22 मई जारी हुई थी, जबकि राज्य सरकार की s.o.p. में 21 मई को इन दुकानों के खुलने के आदेश थे, जिसके बाद हरिद्वार के व्यापारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, उसके बाद आज संशोधित करके जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में परचून और किराने की दुकान 21 मई को खुलेंगी।
More Stories
मुख्यमंत्री ने सिंगटाली पुल के लिए 57 करोड़ रुपए की स्वीकृत दी
मोदी जी के मार्गदर्शन में धामी ने भी लिया झबरेड़ा में पांच अम्बेडकर पार्कों का सौन्दर्यकरण करने का निर्णय
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं पोषण कार्यक्रम की समीक्षा की