हरिद्वार।
बहादराबाद के दौलतपुर में परिवार को बंधक बनाकर डकैती। लाखों के जेवरात और 80 हजार की नगदी ले उड़े बदमाश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अधिकारियों ने लिया जायजा। पुलिस के मुताबिक दौलतपुर गांव में मुकेश थर्माकोल की भट्टी चलाता है। सोमवार आधी रात सात बदमाश उसकी भट्टी में जा घुसे और करीब तीन घंटे तक तमंचे के बल पर वहीं डेरा डाले रहे। इसके बाद बदमाश आम के पेड़ पर चढ़कर बगल में संदीप गिरी के घर में घुस गए।
बदमाशों ने पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बनाया। यहां लाखों के जेवरात और 80 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर विशाखा अशोक, सीआइयू टीम ने दौलतपुर पहुंचकर जायजा लिया। पीड़ित संदीप गिरी ने बताया कि छह बदमाश तमंचा लेकर उसके घर में घुसे थे, जबकि तीन बदमाश छत पर निगरानी कर रहे थे। पहले उन्होंने खाना बनवाकर खाया और उसके बाद जेवर-नगदी के बारे में पूछा। वही इस दौरान उन्होंने थर्माकोल की भट्टी चलाने वाले मुकेश को भी अपने कब्जे में किए रखा। पुलिस मुकेश से भी पूछताछ कर रही है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई हैं। बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा
एसडीआईएमटी संस्थान में विष्वकर्मा पूजा का आयोजन सृष्टि के पहले इंजीनियर थे भगवान विष्वकर्मा
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए संतों ने किया, सरकार को सहयोग का एलान