दौलतपुर में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर, लाखों के जेवरात और 80 हजार की नगदी लेकर फरार

हरिद्वार।

बहादराबाद के दौलतपुर में परिवार को बंधक बनाकर डकैती। लाखों के जेवरात और 80 हजार की नगदी ले उड़े बदमाश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अधिकारियों ने लिया जायजा। पुलिस के मुताबिक दौलतपुर गांव में मुकेश थर्माकोल की भट्टी चलाता है। सोमवार आधी रात सात बदमाश उसकी भट्टी में जा घुसे और करीब तीन घंटे तक तमंचे के बल पर वहीं डेरा डाले रहे। इसके बाद बदमाश आम के पेड़ पर चढ़कर बगल में संदीप गिरी के घर में घुस गए।

बदमाशों ने पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बनाया। यहां लाखों के जेवरात और 80 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर विशाखा अशोक, सीआइयू टीम ने दौलतपुर पहुंचकर जायजा लिया। पीड़ित संदीप गिरी ने बताया कि छह बदमाश तमंचा लेकर उसके घर में घुसे थे, जबकि तीन बदमाश छत पर निगरानी कर रहे थे। पहले उन्होंने खाना बनवाकर खाया और उसके बाद जेवर-नगदी के बारे में पूछा। वही इस दौरान उन्होंने थर्माकोल की भट्टी चलाने वाले मुकेश को भी अपने कब्जे में किए रखा। पुलिस मुकेश से भी पूछताछ कर रही है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई हैं। बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

हरिद्वार जिलाधिकारी ने आज आदेश जारी करके परचून और किराना की दुकानों के खुलने की स्थिति स्पष्ट की, देखिए आदेश

हरिद्वार । हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज आदेश जारी करके परचून और किराना की दुकानों के खुलने की स्थिति स्पष्ट कर दी है ।जनपद में 21 मई को सुबह 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक परचून और किराना की दुकान खुलेंगी, कल जारी s.o.p. में इन दुकानों के […]

You May Like

Subscribe US Now