November 22, 2024

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ऋषिकेश स्थित अपने निजी आवास पर नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के परिजनों सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा नेताजी को नमन किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी के अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है, नेता जी ने अपने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया था, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेता जी हमारे सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैद्य उनकी देशभक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगीद्य विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने आजादी की भावना पर बहुत बल दिया और उसे मजबूत बनाने के लिए हम सभी पूर्णतया प्रतिबद्ध है। श्री अग्रवाल ने कहा कि नेता जी ने विपरीत परिस्थितियों में अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवा शक्ति को संगठित किया, आज पूरा देश उनकी जयंती को मना कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्र संग्राम में बहुमूल्य योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी, करोड़ों भारतीयों के आदर्श नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत चमोली, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र पीयूष अग्रवाल, पत्नी शशि प्रभा अग्रवाल, दुर्गेश कुमार, भारत चौहान आदि लोग उपस्थित थे।